श्री गुरुकुलम् नवागढ

प्रतिष्ठा पितामह पं. श्री गुलाबचंद जी 'पुष्प' की पुण्य स्मृति में ब्र. जयकुमार 'निशांत' एवं पुष्प परिवार के सहयोग से एवं नवागढ समिति द्वारा संचालित श्री गुरुकुलम्

23-24 जुलाई 2021: इंदौर से इंजीनियर एकता जैन के द्वारा नवागढ़ गुरुकुलम् में पढ़ाए जाने वाले शिक्षा पद्धति पर चर्चा की एवं आपके द्वारा छात्रों को कंप्यूटर विषय पर दो दिवसीय अध्ययन कराया गया। छात्रों में बड़ा ही उत्साह एवं जिज्ञासा दिखी। फोटो-1 , फोटो-2 , फोटो-3 , वीडियो-1
______________________________________________________________________________________________________________

21 अगस्त 2021: नवागढ़ गुरुकुल के निर्देशक श्रीमान फूलचंद्र जी जैन टीकमगढ़ पूर्व प्राचार्य ने नवागढ़ क्षेत्र में संचालित श्री गुरुकुलम में पधारकर छात्रों को शिक्षा की विविध पद्धतियों का ज्ञान कराया और अनेक तरीकों से पठन-पाठन करने के गुण सिखाए और जीवन में लक्ष्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही रांची से प्रोफेसर डॉ. आलोक जी जैन (सीनियर साइंटिस्ट) ने गुरुकुल में पधारकर श्री गुरुकुलम के छात्रों का परिचय प्राप्त करते हुए गुरुकुल की शिक्षा पद्धति का परिचय प्राप्त किया तथा ब्रह्मचारी जय कुमार निशांत (निर्देशक नवागढ़ गुरुकुल) के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गुरुकुल के छात्रों को फल तथा ड्राईफ्रूट्स वितरित किये। तथा शिक्षकों के साथ मिलकर गुरुकुल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर इसे आगे कैसे ले जा सकते हैं इस विषय पर विचार विमर्श करते हुए शुभकामनाएं दी।
______________________________________________________________________________________________________________

27 अगस्त 2021: श्री पी सी जैन साहब टीकमगढ़ श्री गुरुकुलम नवागढ़ के छात्रों को अध्ययन कराते हुए । फोटो-1 , फोटो-2 , फोटो-3 , फोटो-4 , फोटो-5
______________________________________________________________________________________________________________

28 अगस्त 2021: आज श्री नवागढ़ गुरुकुलम् में विगत कई महीनों से स्वाध्यायरत अपनी चर्या का पूर्ण पालन करते हुए अपनी माता की सेवा में दत्तचित्त ब्रह्मचारिणी शशी दीदी और ब्रह्मचारिणी रेखा दीदी इंदौर ने नवागढ़ गुरुकुल से प्रस्थान किया इसके पूर्व दोनों दीदियों का श्रीफल एवं वस्त्र भेंट कर बहुमान गुरुकुल परिवार के निर्देशक ब्रह्मचारी श्री जयकुमार जी निशांत मंत्री अशोक जी जैन, उपाध्यक्ष वीरचंद जी जैन नैकोरा, समस्त गुरुकुल के छात्र व शिक्षक गण और क्षेत्र के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। छात्रों ने दीदियों के साथ रहते हुए अपने विचार व्यक्त किए तथा दीदियों ने भी अपनी भावाभिव्यक्ति दी। दीदियों ने छात्रों के लिए गुरुकुल में अच्छी पढ़ाई की ओर ध्यान देने और जैनत्व के संस्कारों को ग्रहण कराते हुए संकल्प दिलाये। फोटो-1 , फोटो-2 , फोटो-3 , वीडियो-1
______________________________________________________________________________________________________________

10 अक्टूबर 2021: श्री नवागढ़ गुरुकुलम् में दिनांक 10/10/2021 को रविवारीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर कालीन सत्र में डा. पी. सी. जैन साहब टीकमगढ़, पं. श्री सनतजी विनोद जी रजवांस, पंडित श्री सुरेंद्र जी बड़ागांव और श्री मुन्ना लाल जी बड़ागांव का आगमन हुआ। उनके द्वारा गुरुकुलीय छात्रों की प्रतिभा को परखा गया और क्रमिक विकास को देखकर प्रसन्नता को अनुभूत किया गया तथा जीवन जीने की प्रेरणा और संस्कारों की आज के युग में महत्वता की शिक्षा प्रदान की गई। डॉक्टर पी. सी. जैन साहब के माध्यम से प्रतिभा उन्नयन हेतु विविध विषयों की शिक्षा प्रदान की गई। गुरुकुल संस्थापक ब्रह्मचारी जय कुमार जी "निशांत" द्वारा आज के दूषित वातावरण से बचकर खानपान की शुद्धता हेतु विशेष मार्गदर्शन छात्रों को दिया गया।
______________________________________________________________________________________________________________