श्री गुरुकुलम् नवागढ

शिक्षा सत्र 2022-2023 : Circulars


प्रतिष्ठा पितामह पं. श्री गुलाबचंद जी 'पुष्प' की पुण्य स्मृति में ब्र. जयकुमार 'निशांत' एवं पुष्प परिवार के सहयोग से एवं नवागढ समिति द्वारा संचालित श्री गुरुकुलम्

1. श्री नवागढ़ गुरुकुलम में क्षमावाणी महापर्व पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजना ..... विवरण
______________________________________________________________________________________________________________

2. समस्त अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दीपावली के उपलक्ष्य में नवागढ़ गुरुकुलम में दिनांक 21/10/ 2022 से 27/10 /2022 तक अवकाश घोषित किया जाता है | आप अपने बच्चों को दिनांक 20 अगस्त 2022 को घर ले जा सकते हैं एवं 28/10 /2022 को सभी छात्रों को शाम 4:00 बजे तक गुरुकुल में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। विवरण
______________________________________________________________________________________________________________

3. [28/04/2022]: श्री नवागढ़ गुरुकुलम में अध्ययनरत समस्त छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि आगामी 30 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:00 बजे समस्त छात्रों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 45 दिन तक के लिए हो जाएगा। अतः सभी अभिभावक गण समय से उपस्थित होकर अपने अपने छात्रों को ले जाएं। यहां आकर एडमिशन फोर्म पर हस्ताक्षर अवश्य करके जाएं साथ ही फीस जमा करायें। 16 जून 2022 से पुनः यह सत्र चालू होगा। अतः छात्रों को समय से गुरुकुल में प्रवेश कराएं और पढ़ाई करने एवं अनुशासन में रहने हेतु छात्रों को प्रेरित करें। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में छात्रों को पढ़ाई का माहौल घर पर ही उपलब्ध कराएं।
______________________________________________________________________________________________________________

4. [16/09/2022]: सम्माननीय अभिभावक गण,
आप सभी को सूचित किया जाता है कि गुरुकुल में अनुशासन एवं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमावली बनाई गई है जिसका पालन कराने में सभी अभिभावक गण सहयोग करें । (1) गुरुकुलम परिसर में कोई भी पालक बच्चों के लिए नाश्ते में बिस्किट बाजार का नमकीन ,कुरकुरे या अन्य कोई भी बाजार की बनी हुई वस्तुएं नहीं भेजेगे । (2) सभी बच्चों से बात करने का समय रविवार निर्धारित किया गया है इसके अलावा अति आवश्यक कार्य होने पर ही फोन करें | (3) घर का बना हुआ जो भी नाश्ता आप बच्चे को देना चाहते हैं तो इसकी अनुमति गुरुकुलम कार्यालय से अवश्य लें | (4) यदि आपका बच्चा कोई मेडिसिन यूज कर रहा है तो उसकी संपूर्ण जानकारी गुरुकुलम कार्यालय में या अधीक्षक जी को अवश्य बताएं| (5) बच्चों को अनावश्यक पैसे देकर ना जाएं यदि आवश्यकता है तो कार्यालय में अधीक्षक जी के पास जमा करावे जरूरत होने पर आपके बच्चों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे अन्यथा आपको वापस कर दिए जाएंगे | (6) रविवार के अतिरिक्त बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं रहेगी| (7) कोई भी सदस्य बच्चों से यदि मिलना चाहता है तो पहले कार्यालय से अनुमति प्राप्त करें उसके बाद उनसे मिल सकते हैं| नोट - व्यवस्थाएं आपकी है आप को ही बनाना है | धन्यवाद
______________________________________________________________________________________________________________

5. [30/09/2022] सादर जय जिनेन्द्र,
समस्त अभिभावक गणों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 01/10/2022 से 08/10/ 2022 तक समस्त छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इस बीच किसी भी छात्र को अवकाश नहीं दिया जाएगा सभी छात्रों का सभी विषयों के पेपर में उपस्थित रहना अनिवार्य है। नोट- आप सभी से निवेदन है कि कोई भी अभिभावक परीक्षा प्रारंभ होने से समाप्त होने की अवधि तक न तो बच्चो से मिलने आये न ही फोन करे। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही आप फोन लगाये। (2) इस रविवार को बात नही कराई जाएगी । 09/10/2022 को सभी की बात करायी जाएगी।
______________________________________________________________________________________________________________